अमृतसर कुश्ती संघ की तरफ से करवाए जाएंगे 9वे स्व. भोला पहलवान कुश्ती मुकाबले: हरविंदर सिंह संधू
अमृतसर, 1 मार्च ( कंवलजीत सिंह ):
स्व. भोला पहलवान की याद में व नशा मुक्त पंजाब के लक्ष्य को लेकर जिला कुश्ती संघ अमृतसर के प्रधान व भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में एक बैठक गोल बाग कुश्ती स्टेडियम अमृतसर में आयोजित की गई, जिसमें चेयरमैन दंगल कमेटी व सीनियर उपाध्यक्ष परमजीत सिंह बतरा, भुट्टो पहलवान, सोहन सिंह पहलवान, पार्षद विक्की दत्ता, जिला महामत्री विक्रम शर्मा, अशोक भगत, कोच कर्ण, कोच साहिल, अच्छी पहलवान, कनिष बतरा, कमल पहलवान, वरुण शर्मा, जिम्मी वालिया, प्रिंस बख्शी, अनिल शर्मा कोंकण, हरदेव कालिया, अभय शर्मा, कर्ण पसरिचा आदि उपस्थित थे।
हरविंदर सिंह संधू ने इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला कुश्ती संघ अमृतसर द्वारा 9 मार्च 2025 दिन रविवार सायं 04:00 बजे गोल बाग स्टेडियम, अमृतसर में स्व. भोला पहलवान की याद में तथा नशा मुक्त पंजाब को लेकर कुश्ती मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मुकाबलों में पंजाब भर के विभिन्न जिलों से आए पहलवानो के अलावा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र आदि के विभिन्न जिलों से आए पहलवान खिलाड़ियों सहित ईरान के विदेशी पहलवान भी भाग लेंगें।
हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि सभी को शहरवासियों को इन मुकाबलों में आए खिलाड़ियों की हौंसला-अफजाई के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा अपने बच्चों को यह कुश्ती मुकाबले दिखाने के लिए लाने का आह्वान किया ताकि बच्चे खेलों की तरफ आकर्षित हो सकें।