भगवंत मान सरकार द्वारा ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान की पोल खोलती तस्वीर है, मजीठा में जहरीली शराब से हुई मौतें: हरविंदर सिंह संधू
श्वेत मलिक व हरविंदर सिंह संधू ने जहरीली शराब कांड के पीड़ितों से की मुलाकात
अमृतसर, 13 मई 2025 (कंवलजीत सिंह – अभिनन्दन सिंह)
मजीठा विधानसभा के गाँव भंगाली कलां, मराड़ी कलां, थेरेवाल, तलवंडी घुमन व जयंतीपुर गांव में जहरीली शराब से हुई मौतों पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने पीड़ित परिवारों के साथ सांत्वना व गहरे दुःख का इजहार करते हुए कहा कि यह पंजाब की भगवंत मान सरकार के नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ‘युद्ध नशे के विरुद्ध” के दावों की पोल खोलती हुई मूंह बोलती तस्वीर है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 15 लोगों के जान जा चुकी है और 6 लोग केवल सिंह वासी गाँव मराड़ी कलां, गुलज़ार सिंह वासी गाँव मराड़ी कलां, तरसेम सिंह वासी गाँव भंगाली कलां, इकबाल सिंह वासी गाँव भंगाली कलां, रमन शर्मा वासी गाँव थेरेवाल अभी भी गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है। हरविंदर सिंह संधू व पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन लोगों से मिलकर जहां उनका हालचाल पूछा, वहीं इस घटना की विस्तृत जानकारी भी हासिल की और पीड़ितों को भाजपा की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर अर्जुन मलिक भी उनके साथ थे।
श्वेत मलिक ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हालाँकि इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसके पीछे जिन लोगों का हाथ है वो अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। यह पहला मामला नहीं है जब जहरीली शराब से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी हो, इससे पहले भी संगरूर में भी दर्जनों लोग जहरीली शराब के चलते अपनी जान से हाथ धो चुके हैं तथा कुछ लोग अपनी आँखों की रौशनी भी गवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार माफिया चला रहा है।
हरविंदर सिंह संधू ने ‘जब चोर भयो कोतवाल तो डर कहे का’ कहावत का उदहारण देते हुए कहा कि जब दिल्ली के शराब नीति घोटाले के आरोपी केजरीवाल, सिसोदिया, मंत्री गुप्ता आदि जो जेल में रह कर आए हैं, अब सोने के अंडे देने वाली मुर्गी पंजाब की सत्ता चलाने के लिए पंजाब में आकर बैठ गए हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान को कठपुतली की तरह नचा रहे हैं। युद्ध नशे के विरुद्ध का नारा देकर पंजाब से नशा खत्म करने के दावे करने वाली आम आदमी पार्टी द्वारा अब तक सिर्फ दावे ही किए गए हैं, जबकि जमीनी हकीकत इसके बिलकुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार माफिया सरंक्षक सरकार है और इनके शासन में माफिया बेलगाम हो चुका है। भगवंत मान सरकार द्वारा शराब माफिया से मिलकर अपने फायदे के लिए पंजाब में शराब के दामों में बहुत ज्यादा बढ़ौतरी कर दी गई है, जिसके चलते गावों की आम जनता ऐसी घटिया और जहरीली शराब पीती है, जो कि ऐसे हादसों का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि इस जहरीली शराब मामले को लेकर भाजपा पंजाब माननीय राज्यपाल से मिलकर नशा माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करेगी।