प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीनों सेनाओं को फ्रीहैंड निर्णय का विकल्प देना सराहनीय: हरविंदर सिंह संधू

अमृतसर, 01 मई 2025
भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना को आतंकवाद के खिलाफ करारा जवाब देने की खुली छूट दिए जाने के निर्णय को सराहनीय कदम करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय ने पाकिस्तान में खौफ पैदा कर दिया है। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश व जनता की सुरक्षा को लेकर की गई उच्च स्तरीय बैठक में तीनों सेना प्रमुखों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ‘हमले का टारगेट और समय सेना खुद तय करे’।
हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर दृढ़ है और आतंक का साथ देने तथा उनका पोषण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के सुर पूरे देश में वही हैं, जो पाकिस्तान के अंदर उनकी सरकार के मंत्रियों और पाकिस्तान की मीडिया की भाषा है।
दुर्भाग्य है कि जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक़ हमीद कर्रा, वही भाषा बोल रहे हैं, सिद्धारमैया वही भाषा बोल रहे हैं, जो भाषा पाकिस्तान का मीडिया बोल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार की एक ही स्पष्ट नीति है कि ‘टेरर और टॉक’ एक साथ नहीं हो सकते।
